दक्षिण कोरिया में नौसेना का गश्ती विमान हुआ क्रैश, सभी सवार चार लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में नौसेना का गश्ती विमान हुआ क्रैश, सभी सवार चार लोगों की मौत

प्रेषित समय :13:19:45 PM / Thu, May 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिओल. दक्षिण कोरिया में नौसेना के एक गश्ती विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये विमान गुरुवार सुबह एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, नौसेना का ये विमान दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाके में क्रैश हो गया. जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई. जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिसमें विमान से काला धुआं निकलते हुए देखा जा सकता है.

विमान में सवार सभी की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौसेना के इस गश्ती विमान में चार लोग सवार थे. हादसे में चारों लोगों की मौत होने की खबर है. हालांकि नौसेना ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि विमान में सवार लोग जिंदा है या उनकी मौत हो चुकी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में चारों के मारे जाने की बात कही जा रही है. नौसेना के बयान के अनुसार, इस विमान ने विमान गुरुवार दोपहर 1:43 बजे दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग स्थित अपने बेस से उड़ान भरी थी, लेकिन  अज्ञात कारणों से ये विमान जमीन पर गिर गया.

दक्षिण कोरिया की नौसेना के मुताबिक, फिलहाल विमान में सवार चार लोगों की स्थिति और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जैसे ही ये विमान जमीन पर गिरा आसपास  के इलाकों में मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बना दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-