जबलपुर: प्लेटफार्म पर झगड़े दो टिकट वेेंडर्स, SS व CBS का दिन में किया तबादला, रात में हुआ रद्द

जबलपुर: प्लेटफार्म पर झगड़े दो टिकट वेेंडर्स, SS व CBS का दिन में किया तबादला, रात में हुआ रद्द

प्रेषित समय :14:53:28 PM / Thu, May 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों प्लेटफार्म नंबर 6 पर दो फेसिलिटेर (रेल टिकट बेचने वाले प्राइवेट वेंडर) के बीच जमकर झगड़ा हुआ. मामला मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष पहुंचा. जिनके निर्देश पर स्टेशन सुपरिटेंडेंट कामर्शियल संजय जायसवाल व चीफ बुकिंग सुपरवाइजर (सीबीएस) महेंद्र सिंह ठाकुर का बरगवां स्टेशन पर दिन में तबादला कर दिया और रात होते-होते दोनों का तबादला भी कैंसिल कर दिया.

बताया जाता है कि पिछले दिनों प्लेटफार्म नंबर दो पर दो फेसिलेटर के बीच यात्रियों के बीच जमकर मारपीट, गाली गलौज हुआ, जिसको लेकर हंगामा की स्थिति बनी रही. इस घटना की शिकायत किसी रेल यात्री ने सीधे मंडल रेल प्रबंधक से कर दी. डीआरएम साहब इस घटना से काफी खफा हुए. उनके निर्देश के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा एसएस कमर्शियल संजय जायसवाल व सीबीएस महेंद्र सिंह ठाकुर का तबादला बरगवां स्टेशन कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों कर्मचारी अपने तबादले से परेशान होकर अपने वरिष्ठ अधिकारी से मिले, जिसके बाद रात होते-होते उन दोनों का तबादला रद्द कर दिया गया.

वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ

बताया जाता है कि संजय जायसवाल व महेंद्र सिंह ठाकुर की नौकरी का अधिकांश समय जबलपुर स्टेशन पर ही तैनाती में गुजरा है. अधिकारियों से निकटता के चलते इनका कभी नियमों के हिसाब से तबादला जरूरी भी हुआ तो अल्प समय के लिये ही दोनों का स्थानांतरण होता रहा है, बाद में ये यहीं पर प्रमुख पदों पर तैनाती पाते रहे हैं, जिसको लेकर भी स्टाफ के बीच तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-