अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार आदि ने कहा कि अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गयाजी के हृदय स्थल समाहरणालय के पास गया नगर निगम परिसर में जवाहर टाउन हॉल एवं हॉल के बाहरी परिसर में अवस्थित आधुनिक भारत के निर्माता, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा एवं गया जी के सबसे वी आई पी इलाक़ा अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम एवं इस परिसर में अवस्थित देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा घोर उपेक्षा के कारण स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
जवाहर टाउन हॉल पूरी तरह जर्जर है, इसमे गया नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन स्टोर, जनगणना कार्यालय खोलने तथा इसके बरामदा पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर सब्जियां की बोरिया रखने एवं इस परिसर में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रतिमा के चारो ओर फुटपाथ दुकानों का अतिक्रमण एवं कूड़े का अम्बार लगा हुआ है .दुसरी ओर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम भी जर्जर है तथा इसमें पाइप तथा अन्य सामग्रियों का स्टोर बना हुआ है यहां इंदिरा गांधी जी के प्रतिमा भी पूरी तरह उपेक्षित है .
इन नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी विगत कई वर्षों से इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए स्थानीय प्रशासन एवं गया नगर निगम से दोनों ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार एवं दोनों प्रधानमंत्रियों के प्रतिमाओं का बेहतर रख रखाव की मांग करते आ रहे हैं लेकिन इनके कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है .इन सभी नेताओं ने कहा कि अब कॉंग्रेस पार्टी लाचार हो कर राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं गया नगर निगम को ऐतिहासिक गौरवशाली धरोहरों एवं देश के दो, दो प्रधानमंत्रियों के प्रतिमाओं की उपेक्षा का जिम्मेदार मानते हुए कॉंग्रेस पार्टी चरणबध्द आंदोलन चलाएगी, जब तक इसका जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य शुरू नहीं होता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-