पलपल संवाददाता, रतलाम. एमपी के रतलाम में दिल्ली-मुम्बई 8 लेन एक्पे्रस-वे पर आज बिहार STF की गाड़ी पलट गई. हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, वहीं चार पुलिस कर्मियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिसमें एक की हालत नाजुक होने पर इंदौर रेफर किया गया है. अन्य तीन घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, इन तीनों को भी प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गया बिहार STF के जवान स्कार्पियों में बैठकर गुजरात के गांधीग्राम के लिए रवाना हुए. जब वे रतलाम में दिल्ली-मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी निवासी बख्तियारपुर पटना व पुलिस आरक्षक विकास कुमार जहानाबाद के शरी पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई.
मुकुंद मुरानी 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर रहे, जो पटना STF में पदस्थ रहे. स्कार्पियो पलटते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो से भी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चार पुलिस जवानों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की खबर मिलते ही पटना के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक और टीम रतलाम के लिए रवाना हो गई है, जो जवानों के शवों को लेकर आएगी. इसके अलावा घायल जवानों का इलाज कराएगी.
दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मी-
-संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर निवासी भागलपुर
-मिथिलेश पासवान, कॉन्स्टेबल निवासी कैमूर
-रंजन कुमार कॉन्स्टेबल निवासी नवादा
-जीवधारी कुमार, कॉन्स्टेबल




