अनिल मिश्र/ रांची
झारखंड प्रदेश के खूंटी जिला शिक्षा विभाग ने छप्पन साल की आयु में मैट्रिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले गंगा उरांव को सम्मानित किया है. गंगा उरांव खूंटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं.यह सम्मान समारोह जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी और जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सील की उपस्थिति में आयोजित किया गया. समस्त कार्यालय कर्मचारियों के बीच गंगा उरांव को माला पहनाकर और उपहार भेंट कर उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं. उनकी यह सफलता शिक्षा के प्रति लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति का एक प्रेरणादायक उदाहरण है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-