उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी और बेटे के साथ पूजा अर्चना किये

उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी और बेटे के साथ पूजा अर्चना किये

प्रेषित समय :19:11:35 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम पहुंचे.यहां उन्होंने बाबा के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में समस्त झारखण्डवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने केदरनाथ धाम से परिवार के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

गौरतलब हो कि इससे पूर्व 2024 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन लगातार तीर्थ स्थलों का दौरा कर रहे हैं. फरवरी में मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी के साथ कोलकाता स्थित शक्तिपीठ कालीघाट में मां काली के दर्शन करने गये थे. इससे पूर्व दिसंबर 2024 में हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई थी. पत्नी संग पूरे विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा की थी. दिसंबर में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने तिरुपति की पावन धरती में विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी और श्री पद्मावती अम्मावरी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

वहीं आज  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम में पूरे परिवार के साथ हाजिरी लगाई है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी मुख्यमंत्री ने साझा की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन साथ नजर आ रही हैं. साथ ही उनके दोनों बेटे भी तस्वीर में दिख रहे हैं. बता दें कि बद्रीनाथ से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केदारनाथ धाम में पूजा की थी. उसकी भी तस्वीर उन्होंने थोड़ी देर पहले शेयर की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक जून को रांची लौट सकते हैं है.  इस बीच तीर्थ यात्रा पर होने के कारण मुख्यमंत्री आज  वित्त आयोग के साथ होनेवाली बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-