Rail News: रीवा-चर्लपल्ली-रीवा स्पेशल ट्रेन 05-05 ट्रिप निरस्त रहेगी, यह है कारण

Rail News: रीवा-चर्लपल्ली-रीवा स्पेशल ट्रेन 05-05 ट्रिप निरस्त रहेगी, यह है कारण

प्रेषित समय :18:02:03 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल में बेल्लमपल्ली रेलवे स्टेशन पर यार्ड में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत थर्ड  रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05-05 ट्रिप निरस्त रहेगी. जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है.
 
प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाडिय़ाँ

1) गाड़ी संख्या 01704 रीवा से चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनांक 05 जून से 19 जून 2025 तक निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से रीवा स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन चर्लपल्ली (सिकंदराबाद से दिनांक 06 जून से 20 जून 2025 तक निरस्त रहेगी .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-