कभी गीत-गबनई से बिहार में चुनाव प्रचार करने वाले राजनीतिक दल अब एआई के माध्यम से चुनाव जितने की जुगाड़ में

कभी गीत-गबनई से बिहार में चुनाव प्रचार करने वाले राजनीतिक दल अब एआई के माध्यम से चुनाव जितने की जुगाड़ में

प्रेषित समय :18:19:56 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना

राजनीतिक रूप से परिपक्व और पिछड़े राज्यों में शुमार बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी छह महीने बाकी हैं, लेकिन सन् दो हजार पच्चीस के आगाज होते ही यहां के राजनीतिक दलों में इस विधानसभा चुनाव जितने को लेकर एक से बढ़कर एक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.कभी इस प्रदेश में चुनाव के वक्त राजनीतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए गीत -गबन ई अर्थात लोकगीतों और दीवार लेखन का कार्य किया जाता था. वहीं आज पोस्टर युद्ध होते-होते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के माध्यम से वीडियो बनाकर अभी से ही चुनाव प्रचार किया जा रहा है. जहां सत्ता पक्ष इस चुनाव को जीतकर कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखना चाह रहा है, वहीं विपक्ष सत्ता पक्ष को हराकर बिहार में सत्ता का सुख भोगने के लिए लालायित हैं.

कुछ दिनों पहले 

भारतीय जनता पार्टी ने  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के राजनीति में सबसे ताकतवर लालू और लालू परिवार पर पन्द्रह साल के पुराने शासनकाल का एआई जनरेटेड एनिमेशन जारी किया था.बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक एआई जनरेटेड एनिमेशन सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया गया था. इस एआई जनरेटेड एनिमेशन में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे. "गैंग्स ऑफ घोटालाबाज" शीर्षक वाले एआई जनरेटेड एनिमेशन गीत में चारा घोटाला और भूमि घोटाले जैसे मामलों के लिए लालू परिवार पर निशाना साधा गया था. जिसके बाद अब राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पलटवार करते हुए एआई वीडियो ही जारी किया गया है.

राजद के एआई जनरेटेड एनिमेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिटार बजाते हुए दिखाया गया है, तो नीतीश कुमार को  नाचते हुए दिखाया गया है. एआई  जनरेटेड एनिमेशन में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘जुमलेबाज’ बताया गया है.इस एआई जनरेटेड एनिमेशन में गाना बज रहा है- ‘करूं नहीं बस बोलूं. चुनाव में बिहार को ठगने आता रहूं, भोली भाली जनता पर नजर ठगु के जुमले में बनाता रहूं.बिहार से छीनकर गुजरात में देता रहूं, रोज बिहार आऊं और उल्लू बनाता रहूं मैं हूं जुमलो.’ राजद द्वारा जारी इस एआई जनरेटेड एनिमेशन में यह बताने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री सिर्फ बिहार के लोगों को ठग रहे हैं. चुनाव अर्थात जब वोट का समय होता है, तो वह बिहार आते हैं और जुमलेबाजी करके निकल जाते हैं.  

अभी के दुनिया में इस डिजिटलाइजेशन युग में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी हाइटेक हो चुका है. कार्टून, बैनर, फोटो और पोस्टर की जगह अब एआई जनरेटेड एनिमेशन से सत्तापक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार देखने को मिल रहा है.इसी कड़ी में बिहार प्रदेश में सबसे ज्यादा राजनीतिक रुप से परिपक्व राष्ट्रीय जनता दल ने एक एआई जनरेटेड एनिमेशन जारी करके दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और पिछले कई सालों से बिहार की सत्ता में धूरी बने हुए जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साधा है.इस एआई जनरेटेड एनिमेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट किया गया है.

इस एआई जनरेटेड एनिमेशन का टाइटल है ‘ठग्गू के जुमले’. इस एआई जनरेटेड एनिमेशन में रेप म्यूजिक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई नेताओं के एआई जनरेटेड एनिमेटेड तस्वीर दिखाए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता किस तरह जुमलेबाजी करके जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं.अब आने वाले समय ही बताएगा कि इस डिजिटाइजेशन के युग में किस पार्टी को कितने फायदा पहुंचा पाती हैं. वहीं मतदाता किस पार्टी को सत्ता का स्वाद चखाती है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-