हिमाचल : मंडी में बड़ा हादसा, पुल से गिरी गाड़ी, पंजाब के पांच लोगों की मौत

हिमाचल : मंडी में बड़ा हादसा, पुल से गिरी गाड़ी, पंजाब के पांच लोगों की मौत

प्रेषित समय :13:26:46 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मंडी. हिमाचल के मंडी जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां आईआईटी के पास नए पुल से पंजाब के लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पंजाब नंबर की गाड़ी पीबी 02 ईजी 4543 नंबर आईआईटी की ओर जा रही थी. इसमें 6 लोग सवार थे.

गाड़ी वहां बने नए पुल, जिसका उद्घाटन नहीं हुआ था, उस पर उतर गई. एकदम उतराई के बाद पुल पर मुडऩे से चालक से गाड़ी नियंत्रित नहीं हुई और रेलिंग पर चढ़ गई. गाड़ी में सवार पांच लोग ऊहल नदी और सड़क पर गिरे जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि एक घायल है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि ये सब्जी की सप्लाई लेने के लिए कुल्लू की ओर जा रहे थे. एसएचओ पद्धर सौरभ ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच नहीं हो पाई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-