ऊर्जा मंत्री ने विद्युत कॉल सेंटर का किया औचक निरीक्षण, खामी मिली, DGM की 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत कॉल सेंटर का किया औचक निरीक्षण, खामी मिली, DGM की 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

प्रेषित समय :18:29:13 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गत रात्रि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुर भोपाल स्थित कॉल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण  किया. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं करने पर डीजीएम मुरैना श्री अभिषेक चौरसिया की 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये.

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कॉल सेंटर से ही डीजीएम भोपाल सिटी ईस्ट जोन और डीजीएम रायसेन से भी बात कर समस्याओं के निराकरण में देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. भिण्ड जिले के गोरमी गांव के उपभोक्ता श्री नरेन्द्र सिंह से भी बात कर उनकी समस्या के संबंध में जानकारी ली. श्री तोमर ने निर्देशित किया कि कॉल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 1912 में कॉल वेटिंग नहीं होना चाहिए.

कॉल सेंटर प्रभारी ने बताया कि सामान्यत: एक घंटे में 300 से 350 फोन कॉल आते हैं. उन्होंने स्काडा सेंटर और स्मार्ट मीटर मॉनिटरिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-