MP: जबलपुर पशु चिकित्सा केन्द्र में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की दवाइयां जलकर खाक..!

MP: जबलपुर पशु चिकित्सा केन्द्र में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की दवाइयां जलकर खाक..!

प्रेषित समय :14:55:58 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अधारताल स्थित पशु चिकित्सा केन्द्र में आज तड़के हड़कम्प मच गया. पशु चिकित्सा केन्द्र में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई जिन्होने आग पर काबू पा लिया. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए की दवाइयां जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

बताया गया है कि अधारताल स्थित पशु चिकित्सा केन्द्र में आज तड़के चार बजे के लगभग अचानक आग लग गई. अंदर ही अंदर सुलग रही आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. आग की लपटें कमरों से बाहर निकलने लगी. आग की लपटें देख आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बढ़ती ही चली गई. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई, जिन्होने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आगजनी की घटना से कमरों में रखी लाखों रुपए की दवाइयों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आग की खबर मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. आग कैसे लगी है इसका कारण अभी तक अज्ञात है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-