हरियाणा में तेज रफ्तार कार डंपर में घुसी, 4 की मौत, खिड़कियां काटकर शव बाहर निकाले

हरियाणा में तेज रफ्तार कार डंपर में घुसी, 4 की मौत, खिड़कियां काटकर शव बाहर निकाले

प्रेषित समय :12:55:45 PM / Mon, Jun 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नारनौल/महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सोमवार देर रात करीब 2 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार वरना कार सामने चल रहे डंपर में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस और स्थानीय प्रशासन को शवों को बाहर निकालने में करीब 5 घंटे का समय लगा. मौके पर दो क्रेन मंगवाई गईं, जिनकी मदद से पहले कार को बाहर निकाला गया और फिर खिड़कियों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ के सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गुरुग्राम के गांव सिकोपुर निवासी गौरव और सचिन, पंचगांव निवासी कंवरपाल तथा उत्तर प्रदेश निवासी सचिन के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सचिन गुरुग्राम में जिम चला रहा था. जानकारी के अनुसार, चारों युवक वरना कार में सवार होकर महेंद्रगढ़ में एक कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे रात को कनीना के रास्ते गुरुग्राम लौट रहे थे.

हादसा महेंद्रगढ़ के पास उन्हानी गांव की नहर के निकट हुआ, जहां सड़क का एक हिस्सा टूटा हुआ था. इसी कारण डंपर चालक ने वाहन की गति धीमी कर दी थी. पीछे से तेज रफ्तार (अनुमानित 90 किमी/घंटा) से आ रही कार अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

फोन संपर्क नहीं होने पर जब परिजनों को शक हुआ तो वे खुद उन्हें तलाशते हुए महेंद्रगढ़ पहुंचे, जहां उन्हें हादसे की जानकारी मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद से गांव और मृतकों के परिवारों में मातम का माहौल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-