पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गढ़ा में भाजपा नेता की होटल अतिथि में कोलकाता, असम व झारखंड व छत्तीसगढ़ से लड़कियां बुलाई जाती थी. जिन्हे नेताओं से लेकर अधिकारियों तक पहुंचाया था. इस हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट का संचालन भाजपा नेता अतुल चौरसिया व उसका दोस्त शीतल दुबे करते रहे. इस बात का खुलासा भी असम की युवती ने किया है. हालांकि भाजपा नेता को संगठन ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
पीडि़त युवती ने बताया कि तीन साल पहले असम में मनीषा नाम की महिला ने उसे अच्छी नौकरी का झांसा देकर जबलपुर बुलाया था. यहां पर भाजपा नेता अतुल चौरसिया के होटल अतिथि में उसे रुकवाया गया. फिर युवती की मजबूरी का फायदा उठाते हुए देह व्यापार के धंधे में उतार दिया गया. युवती ने बताया कि यहां पर आने वाली लड़कियों को नेताओं व अधिकारियों सहित अन्य रसूखदारों को भेजा जाता था, हर दिन लक्जरी वाहनों से लोग आते थे, जिनके पास लड़कियों को पहुंचाया जाता था. लोगों के आने का होटल में कोई भी रिकार्ड नहीं होता था.
भाजपा नेता व उसके दोस्त द्वारा करीब तीन साल से यह अवैध कारोबार होटल में संचालित किया जा रहा था. देह व्यापार के रैकेट का मुख्य आरोपी शीतल दुबे है जो डिंडौरी का रहने वाला है और वह भाजपा नेता के कहने पर लड़कियों को होटल में बुलाता था. होटल में ग्राहकों से सौदेबाजी करना, लड़कियों को उनतक पहुंचाने का काम शीतल दुबे द्वारा ही किया जाता था.
महिला को बुरी तरह पीटा-
खबर है कि एक महिला ने देह व्यापार के रैकेट में काम करने से मना कर दिया था, जिसपर शीतल दुबे व उसके साथियों ने युवती को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा, यहां तक होटल से बाहर निकाल दिया था. महिला का कहना था कि उसने कई बार थाना में शिकायत की लेकिन भाजपा नेता अतुल चौरसिया के रसूख के चलते पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नहीं की जाती थी.
शीतल दुबे की तलाश में पुलिस की टीमें दे रही दबिश-
गढ़ा थाना पुलिस ने मामले में भाजपा नेता अतुल चौरसिया को तो गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर ले लिया गया है. वहीं दूसरी ओर शीतल दुबे को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें डिंडौरी, मंडला, भोपाल व नरसिंहपुर में दबिश दे रही है. यहां तक कि होटल के कर्मचारियों से भी शीतल दुबे के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

