जबलपुर. जल्द ही जबलपुर से रायपुर के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की तैयारी है जो कि जबलपुर से व्हाया गोंदिया होते हुए रायपुर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि जबलपुर-रायपुर वंदे भारत ट्रेन को हफ्ते में 6 दिन चलाया जा सकता है। ट्रेन संचालन को लेकर रेलवे ने एक इंटरनल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिससे ये जानकारी भी सामने आई है कि ट्रेन का किन-किन स्टेशन पर स्टॉपेज हो सकता है।
इन स्टेशन पर होगा हॉल्ट
नोटिफिकेशन के अनुसार, जबलपुर से वंदे भारत ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होगी और 5.12 बजे मदन महल पहुंचेगी, इसके बाद 5.26 बजे कछपुरा, 6.49 बजे नैनपुर, 8.08 बजे बालाघाट, 9.10 बजे गोंदिया, 10.24 बजे राजनांदगांव, 11.12 बजे दुर्ग और 11.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में रायपुर से ट्रेन दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी और 2.10 बजे दुर्ग , 2.29 बजे राजनांदगांव, 3.55 बजे गोंदिया, 4.29 बजे बालाघाट, 5.44 बजे नैनपुर और फिर कछपुरा, मदन महल होते हुए रात 8.15 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचेगी।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
Rail News : जबलपुर-रायपुर के बीच सप्ताह में 6 दिन चलेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, इंटरनल नोटिफिकेशन जारी
प्रेषित समय :16:31:03 PM / Mon, Jun 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर