अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश के शिवहर जिले में एक लड़की की मौत के बाद हंगामा मच गया. गांव वालों का कहना है कि डीजे पर तेज साउंड में गाना बजाने की वजह से लड़की को हार्ट अटैक आया है. दरअसल शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में बुधवार की देर रात चौदह साल की एक लड़की की मौत हो गई. इस संबंध में बताया जा रहा है कि जिस वक्त तेज साउंड में डीजे बजाया रहा था कि तब उसी वक्त लड़की तबीयत खराब हो गई.
आननफानन में उसे शिवहर सदर अस्पताल में लाया गया. लेकिन अस्पताल में लड़की की मौत हो गई.वहीं लड़की की मौत के बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल के कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल जाने के बाद वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स ने सुस्त रवैया दिखाया है. इस बीच नगर सभापति राजन नंदन सिंह भी वहां पहुंचे थे. हालांकि, तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी.
नगर सभापति ने मांग की है कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर इलाज में कोताही बरतने वाले कर्मियो पर कार्रवाई की जाए. जबकि इस बीच लड़की की मौत होने के बाद कोहराम मच गया है. वहीं अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि दरअसल लड़की की मौत तेज साउंड में डीजे बजने से उसका हार्ड अटैक हुआ है अथवा अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के कारण से एक बच्ची अचानक काल के गाल में समा गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-