पंजाब में सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले मॉड्यूल का खुलासा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

पंजाब में सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले मॉड्यूल का खुलासा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:45:30 PM / Thu, Jun 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

तरनतारन. पंजाब पुलिस ने आज दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया. उनके पास से पिस्तौल सहित 6 अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान तरनतारन निवासी सूरजपाल सिंह व अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है. डीजीपी श्री यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुएए तरनतारन पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर गांव लखना से सूरजपाल सिंह व अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे छह अत्याधुनिक हथियार बरामद किए. डीजीपी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-