पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा में आज सीमेंट पिलर से लदा एक बल्कर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में आटो सवार सात लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में चार बच्चे, एक महिला व दो पुरुष शामिल है. हादसे में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है.
खबर है कि प्रयागराज से सीमेंट के पिलर लोड कर बल्कर ट्रक रीवा के लिए रवाना हुए. ट्रक जब एमपी-यूपी बार्डर पर सोहागी घाटी से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान ट्रक जब आटो को ओवर टेक कर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में आटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. राह चलते लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया, वहीं दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद सोहागी पहाड़ से टोल प्लाजा तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
दुर्घटना में इनकी हुई है मौत-
रामजीत जायसवाल 38 वर्ष निवासी भमरा शाहपुर जिला मऊगंज,
पिंकी जायसवाल 35 वर्ष निवासी भमरा शाहपुर जिला मऊगंज,
अम्बिका जायसवाल 8 वर्ष निवासी भमरा शाहपुर जिला मऊगंज,
हीरालाल जायसवाल 65 वर्ष निवासी भमरा शाहपुर जिला मऊगंज,
कुमारी मानवी जायसवाल 7 वर्ष निवासी बहेरी देवतालाब जिला मऊ गंज
अरविंद जायसवाल 6 वर्ष निवासी बहेरी देवतालाब जिला मऊगंज
सौरभ जायसवाल 12 वर्ष निवासी ग्राम उमरी मऊगंज