जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिले के कटंगी के गुरूजी वेयर हाउस के बाद प्रांगण में रखे 200 बोरा धान में अचानक आग भड़क उठी. वेयर हाउस में मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की प्रचंडता को देखते हुए तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी.
कटंगी की दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बढ़ती आग की लपटें देखकर पाटन के साथ जबलपुर सूचना दी गई. तीनों ओर से पहुंचे दमकल वाहनों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों का कहना है कि खुले में रखी गई धान के बोरों में आग लगने का कारण मौके पर समझ में नहीं आया है. फिलहाल, इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है.
गौरतलब है कि गुरूजी वेयर हाउस पहले से ही विवादित है. समिति पर धोखाधड़ी किए जाने का मामला लंबित है. समिति प्रबंधन और केन्द्र प्रभारी गायब हैं. समिति पर एक करोड़ 29 लाख रुपए का गड़बड़झाला किए जाने का आरोप है.
आग की घटना पर उठ रहे सवाल
सूत्रों का कहना है कि वेयरहाउस के बाहर रखी धान में आग लगना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. संभवत: भ्रष्टाचार छिपाने के लिए धान के बोरों में आग लगाया जाना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-