कोरोना का तांडव, 5000 पार पहुंचे कोविड केस, जानें इन राज्यों का क्या है हाल

कोरोना का तांडव,  5000 पार पहुंचे कोविड केस, जानें इन राज्यों का क्या है हाल

प्रेषित समय :13:20:16 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर लौटता नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 5,364 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों में 764 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है – जिनमें से दो केरल, एक पंजाब और एक कर्नाटक से है.  

केरल में सबसे ज्यादा 192 नए मरीज मिले हैं, जो कि देश में सबसे अधिक है. इसके बाद गुजरात में 107, पश्चिम बंगाल में 58 और दिल्ली में 30 नए केस मिले हैं. अकेले इन राज्यों से 498 केस सामने आए, जिससे चिंता और बढ़ गई है. महाराष्ट्र ने भी शुक्रवार को 114 नए कोविड केस दर्ज किए, जिससे जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,276 हो गई है. 
पुणे में सबसे ज्यादा 44 केस और मुंबई में 37 केस मिले हैं. मीरा-भायंदर और पनवेल से भी सात-सात मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में एक और मरीज की मौत हुई है, जिससे राज्य में अब तक कुल मौतों की संख्या 18 हो गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-