एमपी के विदिशा शराब पीकर रेस्टोरेंट स्टाफ से उलझने वाले बिजली कंपनी के जीएम का भोपाल तबादला

एमपी के विदिशा शराब पीकर रेस्टोरेंट स्टाफ से उलझने वाले बिजली कंपनी के जीएम का भोपाल तबादला

प्रेषित समय :12:57:02 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. विदिशा में पदस्थ बिजली कंपनी के जीएम अंकुर सेठ का ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया है. यह कार्रवाई एक रेस्टोरेंट में उनके विवादित व्यवहार के बाद की गई है.

यह घटना 3 जून की रात की है. जीएम अंकुर सेठ भोपाल-सागर बायपास के एक रेस्टोरेंट में सरकारी वाहन से पहुंचे थे. आरोप है कि उन्होंने वाहन में बैठकर बीयर पी और रेस्टोरेंट में खाना मांगने पर किचन बंद होने की बात कहने पर वे स्टाफ से उलझ पड़े.

रेस्टोरेंट संचालक विनीत दांगी और संतोष रघुवंशी ने डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया को शिकायत सौंपी. उनका आरोप है कि जीएम ने रेस्टोरेंट की बिजली जानबूझकर कटवा दी. जिससे ग्राहकों को परेशानी हुई और होटल को आर्थिक नुकसान पहुंचा. घटना का सीसीटीवी फुटेज प्रशासन को सौंपा गया.

सीसीटीवी और संचालकों की शिकायत पर की गई कार्रवाई

शहर के व्यवसायी भी इस घटना से नाराज हैं. मामले के तूल पकडऩे पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से जीएम अंकुर सेठ का ट्रांसफर भोपाल कर दिया. यह कार्रवाई वायरल सीसीटीवी फुटेज और रेस्टोरेंट संचालकों की शिकायत के आधार पर की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-