बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क में चल रहे ऑपरेशन के तीसरे दिन शनिवार यानी आज 2 और नक्सली ढेर किए गए हैं. ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं. पिछले 2 दिनों में इसी ऑपरेशन के दौरान एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर और 25 लाख का इनामी भास्कर भी मारा जा चुका है. इस ऑपरेशन में अब तक 2 टॉप कमांडर समेत 4 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.
शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 45 लाख रुपए के इनामी नक्सली भास्कर (45 साल) को मार गिराया. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. जवानों ने भास्कर के शव के साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई.
2 इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
भास्कर मंचेरियल कोमाराम भीम (एमकेबी) डीवीसी (डिविजनल कमेटी) का सदस्य और सचिव था. आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद का रहने वाला था. इसके पहले 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर भी मारा गया है. सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था. आंधप्रदेश के चिंतापालुदी गांव का रहने वाला था.
वहीं दंतेवाड़ा में 2 इनामी समेत 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी (50 हजार इनामी), दशा उर्फ बुरकू पोडिय़ाम (50 हजार इनामी), भोजा राम माड़वी, लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम, रातू उर्फ ओठे कोवासी, सुखराम पोडिय़ाम और पंडरू राम पोडिय़ाम शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-