MP: जबलपुर में नाबालिगा का अपहरण कर रेप, जीजा-साले जबरन कार में बिठाकर ले गए थे

MP: जबलपुर में नाबालिगा का अपहरण कर रेप

प्रेषित समय :19:57:29 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जीजा-साला कार में नाबालिगा को अपहरण कर सिहोरा के एक कैफे में ले गए. जहां पर जीजा ने नाबालिगा के साथ रेप किया. इसके बाद दोनों धमकी देते हुए भाग गए. पुलिस ने परिजनों की मदद से गोसलपुर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आज जीजा व साला को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोसलपुर थाना में रहने वाली नाबालिगा कुछ दिन पहले सिहोरा के समीपस्थ गांव में अपनी मौसी के घर आई थी. इस दौरान नाबालिगा की पहचान रितिक पटेल नामक युवक से हुई. दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे. इस दौरान रितिक अपनी कार में नाबालिगा को बिठाकर गांव आया और घुमाने के बहाने सिहोरा के कैफे में ले गया. जहां पर उसके साथ रेप किया. कार में घूमते वक्त आरोपी का साला कान्हा भी साथ में था, जिसने कार में घूमते वक्त नाबालिगा के साथ छेड़छाड़ व अश£ील हरकतें भी की. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद रितिक व कान्हा ने नाबालिगा को धमकी दी कि किसी को कुछ भी बताया तो जान से मार दिया जाएगा.

रेप की घटना से दहशतजदा नाबालिगा ने दो दिन तक तो किसी से कुछ नहीं बताया. लेकिन नाबालिगा के एकाएक शांत रहने, किसी से बातचीत न करने पर परिजनों ने पूछताछ की, जिसपर नाबालिगा ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी. इसके  थाना गोसलपुर पहुंचकर पुलिस को जीजा-साला की करतूत बताई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी और आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है, जिसमें नाबालिगा का अपहरण किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-