पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के देवेन्द्र नगर पन्ना से आज जबलपुर आए मां-बेटे को माढ़ोताल पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया. जब वे गांजा बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने आरोपी मां-बेटा के कब्जे से 1 लाख 85 हजार रुपए का गांजा बरामद किया है. पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि वे जबलपुर में किन-किन लोगों को गांजा की सप्लाई करने वाले थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वार्ड नम्बर 5 देवेन्द्र नगर पन्ना निवासी मंगला देवी सिसोदिया उम्र 45 वर्ष अपने बेटे राहुल कुमार के साथ गांजा की खेप लेकर बस से जबलपुर पहुंची. दोनों दीन दयाल बस स्टेंड के पास खड़े ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही मां-बेटे आगे बढ़ गए, जिसपर पुलिस ने दोनों को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने जब इनके बैग की तलाशी ली तो गांजा के पैकेट मिले. पुलिस ने दोनों के कब्जे से 1 लाख 85 हजार रुपए का गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त गांजा कहां से लेकर आए थे और शहर में किन किन लोगों को गांजा बेचते है. आरोपी मां-बेटे को पकडऩे में एसआई विजय पुष्पकार, एएसआई सरोज सेन, महिला आरक्षक रुनीता, आरक्षक बेनीराम, राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-