एमपी - नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, नहाते वक्त गहरे पानी में उतरने से हादसा

एमपी - नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, नहाते वक्त गहरे पानी में उतरने से हादसा

प्रेषित समय :13:01:13 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
उज्जैन. एमपी के उज्जैन के पास तराना में शुक्रवार की देर शाम को दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. दोनों छोटी काली सिंध नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए. देर रात दोनों छात्रों के शव निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए तराना के अस्पताल पहुंचाए गए हैं. लकी उर्फ लोकेंद्र पिता श्याम सिंह राजपूत उम्र 17 वर्ष निवासी बड़ी तिलावत और रोहित पिता शंकर सिंह राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी बड़ी तिलावत आपस में दोस्त थे. शुक्रवार शाम को जामुन खाने का कहकर घर से निकले थे. इस दौरान दोनों छोटी कालीसिंध नदी में नहाने के लिए पहुंच गए. यहां दोनों गहरे पानी में जाते ही डूबने लगे, कुछ लोगों ने उन्हें देखा भी लेकिन वे मदद के लिए पहुंचते इससे पहले दोनों डूब गए. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी में निकाले गए. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-