MP: महू के हास्पिटल में नवजात को खा गए कुत्ते, बाथरुम में जन्म देने के बाद भागी मां, शरीर का आधा हिस्सा ही मिला

MP: महू के हास्पिटल में नवजात को खा गए कुत्ते, बाथरुम में जन्म देने के बाद भागी मां, शरीर का आधा हिस्सा ही मिला

प्रेषित समय :19:22:59 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, महू. एमपी के महू स्थित मध्य भारत हास्पिटल में शौचालय में जन्मे नवजात को कुत्ते खा गए. सुबह मरीजों के परिजनों ने बाथरुम में नवजात का क्षत-विक्षत आधा शरीर देखा तो सनसनी फैल गई. अस्पताल की महिला सुरक्षा कर्मियों ने कुत्तों को भगाकर अस्पताल प्रभारी को खबर दी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार देर रात ढाई बजे के लगभग एक युवती ने मध्य भारत हास्पिटल के शौचालय में बच्ची को जन्म दिया और वही पर छोड़कर भाग गई. इस दौरान शौचालय में घुसे आवारा कुत्ते  नवजात को नोंच-नोंच कर खा गए. सुबह मरीज के परिजन पहुंचे तो देखा कि नवजात को कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे है. जिससे वे घबराकर चीख पुकार करने लगे, शोर सुनकर महिला सुरक्षा कर्मी पहुंच गई और उन्होने कुत्तों को भगाकर अस्पताल के प्रभारी को खबर दी.

इसके बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. अस्पताल प्रभारी एचआर वर्मा की माने तो बच्ची के शव का ऊपरी हिस्सा गायब था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कई बार छावनी परिषद के कर्मचारी आवारा कुत्तों को पकड़कर ले गए, इसके बाद भी कुत्ते आ जाते है.

सीसीटीवी में दिखा एक संदिग्ध युवक व नाबालिग लड़की-

घटना के बाद अस्पताल परिसर में सीसीटीवी में देखा गया कि देर रात ढाई बजे के लगभग एक संदिग्ध युवक व नाबालिग लड़की बाइक से अस्पताल आते दिख रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार संदिग्ध युवक ने ओपीडी काउंटर पर पर्ची भी कटाई. इसमें नाबालिग की उम्र 17 साल बताई है. युवक ने लड़की के पेट में दर्द की बात कही थी. इसके बाद अंदर चले गए. आशंका है कि प्रसव के बाद यहीं से युवक और लड़की वापस गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-