पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ईदुज्जहा के मौके पर मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना डाक्टर मोहम्मद मुशाहिद रजा कादरी ने रानीताल ईदगाह कलां में मुस्लिम भाईयों को नमाज अदा कराई. इस मौके पर मौलाना डॉक्टर मोहम्मद मुशाहिद रजा कादरी ने जहां देश में चल रहे हिंदू-मुस्लिम के माहौल पर चिंता जताई. वहीं उन्होने कहा कि हमे फक्र है कि सोफिया कुरैशी जैसी बेटी ने हमारे हिंदुस्तान में जन्म लिया है. बकरीद के मौके पर जबलपुर के राजनीतिक दल, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सभी को बधाई दी.
मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना मुशाहिद रजा ने आगे कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी एक बेमिसाल महिला है. उन्होंने मुस्लिम समाज का सिर गौरव से उठाया है. उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि कुरैशी जैसी बेटी देश के हर घर में पैदा हो. मुफ्ती-ए-आजम ने कहा कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बीच सेना के कई फौजी जवान शहीद हुए है. उन्हें भी श्रद्धांजलि देते हैं, अल्लाह से दुआ करते है, कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
उन्होंने कहा हमारे देश की सुरक्षा करने वाले फौजी भाईयों का जितना भी एहतराम किया जाए वह बहुत ही कम है. मुफ्ती-ए-आजम ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा किए इन दिनों हमारे भारत देश में हिंदू-मुसलमान बहुत जोरों से चल रहा है, जो कि ठीक नहीं है. उन्होंनें कहा कि मुल्क में फिरका फरसती चल रही है. जो कि नहीं होना चाहिए. सभी ने मिलकर देश को आजाद किया है और मिलकर ही इस मुल्क की हिफाजत कर रहें है, चाहे आप सरहदों पर देख लीजिए या फिर स्थानीय प्रशासन में. उन्होंने कहा कि हमें अनदेखा मत कीजिए, हम हमेशा मुल्क की हिफाजत में थे हमेशा रहेंगे और हमारी नस्लें भी रहेगी. हम दुआ करते है कि हमारा मुल्क दुनिया की मानी हुई ताकत बने.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-