MP: कटनी में प्लास्टिक बैग बनाने वाली 4 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

कटनी में प्लास्टिक बैग बनाने वाली 4 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग

प्रेषित समय :15:24:40 PM / Sun, Jun 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के कटनी स्थित इंडस्टियल एरिया लमतरा कुठला में प्लास्टिक के बैग बनाने वाली चार फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गए, जिन्होने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा.

बताया गया है कि लमतरा कुठला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सुभाष एंड कंपनी की प्लास्टिक गोदाम, थर्माकोल सहित चार फैक्ट्रियों में प्लास्टिक के बैइ, थैले, थर्माकोल सहित अन्य प्लास्टिम के सामान का निर्माण किया जाता है. एक फैक्टरी में देर शाम अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही पल में आसपास की तीन फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर बाद चारों फैक्ट्रियों में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. जिसके चलते आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी.

फैक्ट्रियों में प्लास्टिक की बोरियां, बैग का भारी स्टाक रखा था, इसके अलावा थर्माकोल फैक्टरी भी आग की चपेट में आ चुकी थी.  दोनों ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से बढ़ती ही चली गई. आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. आग देख आसपास की फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारी भी बाहर आ गए, जिन्होने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की एक के बाद एक करीब 6 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई, जिन्होने करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. फैक्ट्रियों में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया जा  रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-