MP: जबलपुर मेडिकल कालेज से शव लेकर कटनी गए एम्बुलेंस चालक की हत्या, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

MP: जबलपुर मेडिकल कालेज से शव लेकर कटनी गए एम्बुलेंस चालक की हत्या, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:14:38 PM / Thu, May 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

एमपी. जबलपुर मेडिकल कालेज से शव लेकर कटनी गए एम्बुलेंस चालक की हत्या, आरोपी दोस्त गिरफ्तारपलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित आनंद धर्मकांटा के सामने एम्बुलेंस में मिली जबलपुर के अजय चौधरी की लाश के मामले में खुलासा कर दिया है. चालक अजय की हत्या उसके दोस्त शिवेन्द्र ने गमछा से गला घोंटकर की थी. पुलिस ने शिवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस आशय की जानकारी एसपी कटनी अभिजीत रंजन ने दी है.

एसपी अभिजीत रंजन ने चर्चा के दौरान बताया कि जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित ग्राम बार लोटा निवासी अजय चौधरी मेडिकल कालेज से शव लेकर एम्बुलेंस से कटनी पहुंचा. उसके साथ ग्राम शिवपुरी रीठी निवासी शिवेन्द्रसिंह भी था. झुकेही गांव के पास दोनों ने एक साथ शराब पी, इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर शिवेन्द्र सिंह ने एम्बुलेंस में रखे गमछ से अजय चौधरी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस को आनंद धर्मकांटा के पास एम्बुलेंस में चालक अजय चौधरी की लाश मिलने के बाद जांच शुरु की. जांच के दौरान पता चला कि अजय चौधरी के साथ शिवेन्द्रसिंह भी था. पुलिस ने तलाश करते हुए शिवेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपी शिवेंद्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश  किया है. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-