MP में पहली बार तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंचा, नौगांव सबसे ज्यादा गर्म, जबलपुर में पारा 42.2 डिग्री पर पहुंचा

MP में पहली बार तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंचा, नौगांव सबसे ज्यादा गर्म, जबलपुर में पारा 42.2 डिग्री पर पहुंचा

प्रेषित समय :20:24:25 PM / Sun, Jun 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में आंधी-बारिश के बीच भीषण गर्मी भी असर दिखा रही है. आज तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया, छतरपुर के नौगांव में अधिकतम तापमान 44.08 दर्ज किया गया.  वहीं 21 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा. जबलपुर में भी तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया.  

मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज प्रदेश के बड़े शहर में ग्वालियर सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां पर तापमान 43. 4 डिग्री रहा, इसके अलावा जबलपुर 42.2, भोपाल 41.6, उज्जैन 41.2 व इंदौर में तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा टीकमगढ़ में 43.7 डिग्री, खजुराहो-शिवपुरी में 43.6 डिग्री, शिवपुरी-सागर में 43 डिग्री, सतना  42.7 डिग्री, दमोह में 42.5 डिग्री, रीवा ं 42.4 डिग्री, शाजापुर में 42.2 डिग्री, सीधी में 42 डिग्री, उमरिया 41.4 डिग्री, मलाजखंड में 41 डिग्री, मंडला 40.5 डिग्री, नर्मदापुरम 40.4 डिग्री, सिवनी-रतलाम में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में मानसून की एन्ट्री 10 जून के बाद होगी, इससे पहले प्रदेश में आंधी, बारिश व गरज-चमक के साथ लू भी चलेगी. आज दक्षिणी हिस्से के 8 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है. विशेषज्ञों की माने तो पिछले दस दिन में मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक जगह पर ठहरा हुआ है.

जबलपुर में दस साल से हो रही अच्छी बारिश-

मानसून की एंट्री के साथ ही जबलपुर में अच्छी बारिश होती है. यही से मानसून की एंट्री होती है. इसलिए अन्य जिलों की तुलना में जबलपुर में अच्छा पानी गिरता है. इस बार भी जबलपुर संभाग के दक्षिण हिस्से से ही मानसून एंटर हो सकता है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-