मुंबई. शेयर बाजार में आज सोमवार 9 जून को तेजी रही. सेंसेक्स 256 अंक की बढ़त के साथ 82,445 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी रही, ये 25,103 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. आज बैंकिंग, फाइनेंस, एनर्जी और आईटी शेयर्स में ज्यादा तेजी है. कोटक बैंक और जियो फाइनेंस के शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा
2-6 जून 2025 यानी, बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन हफ्ता पॉजिटिव नोट पर खत्म हुआ. निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने शुरुआती गिरावट के बाद आखिरी दो दिनों में शानदार रिकवरी दिखाई. पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 जून को RBI की 50 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट कटौती और 100 बेसिस पॉइंट कट से बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स 747 अंक चढ़कर 82,189 और निफ्टी 252 अंक चढ़कर 25,003 के स्तर पर बंद हुआ. ब्याज दरों में कटौती से रियल्टी, बैंकिंग, और ऑटो सेक्टर में तेजी आई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-