पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रविन्द्र नगर अधारताल में पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया. पथराव में दोनों पक्षों के लोगों तो घायल हुए, साथ ही पुलिस कर्मी को भी चोट आई है. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंच गए और एक दूसरे पर आरोप लगाए.
पुलिस के अनुसार रविन्द्र नगर अधारताल में दो परिवारों के बीच प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद के चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता है. बीती रात भी दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए, जिन्होने एक दूसरे पर हमला कर पथराव कर दिया. पथराव में एक कार सहित अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस बात की खबर मिलते ही अधारताल पुलिस पहुंच गई, जिन्होने शांत कराने की कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही पथराव करने लगे.
पथराव में थाना से पहुंचा पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. घटना का लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा. पुलिस के समझाइश देने के बाद दोनों ही पक्षों के लोग थाना पहुंच गए, यहां पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरु कर दिया. थाना में भी काफी देर तक हंगामा होता रहा. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखकर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-