MP: जबलपुर में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, मैहर से आकर कर रहा था पढ़ाई

MP: जबलपुर में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या

प्रेषित समय :16:55:30 PM / Sun, Jun 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययनरत बीटेक फस्र्ट ईयर के छात्र प्रियांशु त्रिपाठी ने अपने शास्त्री नगर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रियांशु द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे जांच के दौरान घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कुछ नहीं कर पा रहा हूं. वहीं परिजनों ने कहा कि बेटे का दांत टूटा है, जबरदस्ती की गई है.

पुलिस के अनुसार मैहर में रहने वाला प्रियांशु त्रिपाठी जबलपुर के ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. शनिवार को प्रियांशु ने अपने शास्त्री नगर स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. देर रात मकान मालिक ने देखा कि कमरे का दरवाजा नहीं खुला है. जिसपर खिड़की से झांककर देखा कि प्रियांशु फांसी के फंदे पर लटक रहा है.  मकान मालिक की सूचना पर तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वहीं अपने माता-पिता के लिए कुछ कर नहीं पा रहा है. पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरु कर दी है.

वहीं पुलिस को पूछताछ में दोस्तों ने बताया कि 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था. उसे कुछ विषयों में बैक आई थी और उसने लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था. आज सुबह मैहर से परिजन पहुंचे और आत्महत्या के मामले में सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. परिजनों का कहना था कि प्रियांशु का शव दो गमछों से बने फंदे पर मात्र ढाई फीट ऊंचाई पर लटका था, जबकि उसके पैर जमीन से छू रहे थे. इसके अलावा मृतक का एक दांत टूटा हुआ था. परिजनों ने छात्र के मोबाइल की साइबर जांच और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच की मांग की है. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. परिजन शव लेकर रवाना हो गए, ग्राम करौंदी में प्रियांशु का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-