MP: कटनी में भारी वाहन के कुचलने से चाचा-भतीजे की मौत..!

MP: कटनी में भारी वाहन के कुचलने से चाचा-भतीजे की मौत..!

प्रेषित समय :18:09:58 PM / Mon, Jun 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित बंजारी बरही रोड पर भारी वाहन ने मोटर साइकल सवार रिटायर्ड शिक्षक राजेन्द्र सिंह व उनके भतीजे योगेश सिंह को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने कारण मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हरैया गांव में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक राजेन्द्र सिंह अपने भतीजे योगेश सिंह के साथ मोटर साइकल से रिश्तेदारी में जाने  के लिए निकले. जब वे बंजारी से बरही की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पीछे से आए भारी वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगते ही दोनों मोटर साइकल सहित उछलकर सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए भारी वाहन निकल गया.

हादसे में राजेन्द्रसिंह व योगेश सिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया. उस वक्त तक परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने राजेन्द्र सिंह व योगेश को इस हालत में देखा तो उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-