शेयर मार्केट: सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 82,515 पर बंद:निफ्टी में भी 37 अंक की तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 82,515 पर बंद:निफ्टी में भी 37 अंक की तेजी

प्रेषित समय :17:06:35 PM / Wed, Jun 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 11 जून को तेजी रही. सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 82,515 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में भी 37 अंक की तेजी रही, ये 25,141 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में ही गिरावट रही. आज IT और ऑटो शेयर्स में तेजी रही. वहीं एनर्जी, बैंकिंग और स्नरूष्टत्र शेयर्स पर दबाव देखने को मिला.

कल बाजार में रहा था फ्लैट कारोबार

इससे पहले कल यानी 10 जून को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला है. निफ्टी में 1 अंक की तेजी के साथ 25,104 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं सेंसेक्स करीब 53 अंक की गिरावट के साथ 82,391 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-