अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश में सभी 240 यात्रियों की मौत हो गई है. जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है. वही इस हादसे में दो यात्री जिंदा बच गए है. पुलिस कमिश्नर के हवाले से जानकारी दी कि प्लेन की सीट नंबर 11-ए पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार हादसे में जिंदा बच गए हैं. उनका वीडियो भी सामने आया है. वहीं एक और जिंदा बचा यात्री अस्पताल में भर्ती है. इससे पहले खबर आई थी कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.
खबर है कि लंदन के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विभाग में 242 पैसेंजर सवार थे, इनमें 240 की मौत हो गई. यात्रियों में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली व एक कनाडाई नागरिक था. हादसे की जगह से अब तक 100 शव मिलने की खबर है. ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया है. कहा जा रहा है कि उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही संभव होगी. प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई-171 ने आज दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी और दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गया.
प्लेन डॉक्टर हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया,लंच के समय अतुल्य हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे, अब तक 6 शव मिले-
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया था. जिनमें रेजिडेंट डॉक्टर रहते थे. घटना के दौरान हॉस्टल में 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स मौजूद थे. ज्यादातर मेस में लंच कर रहे थे. धमाके का असर इतना था कि अंदर मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गए.
उड़ान भरते ही अचानक आग का गोला बना-
बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अपनी फ्यूल एफिशिएंसी व आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है. हालांकि इसकी सेफ्टी को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इसमें खामियां सामने आने के बाद दुनियाभर में इसकी फ्लीट के उड़ान भरने पर 3 महीने के लिए रोक लगा दी गई थी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, हादसे को लेकर व्यथित हूं-
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद राष्ट्रपति ने अपनी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अत्यंत व्यथित हूं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत व्यथित हूं. यह एक हृदय विदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ प्रभावित लोगों के साथ हैं. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
राहुल गांधी बोले, ह्द्य विदारक हादसे से दुखी हूं-
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना को दिल दहला देने वाला बताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मौजूदा स्थिति के बीच जमीनी स्तर पर हर संभव मदद करने का आग्रह किया. 232 यात्रियों और 10 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा बोइंग विमान गुरुवार को दोपहर करीब 2रू00 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सपा प्रमुख ने कहा तत्काल स्पष्टीकरण होना चाहिए-
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश यादव ने कहा अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण होना चाहिए ताकि सभी संदेह समाप्त हो सकें. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए प्रार्थना. बचाव, राहत व उपचार का उच्चतम स्तर प्रदान किया जाना चाहिए.