अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया है. प्लेन में 242 यात्री सवार थे, प्लेन ने लंदन जाने के लिए उड़ान भरी थी. प्लेन के क्रै श होने के बाद चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया. कुछ देर के लिए विमानतल पर भी अफरातफर मच गई.
खबर है एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. टेक ऑफ के दौरान यह एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे. विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है.
विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया. शुरुआती खबर यह है कि विमान के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हादसे के बाद गृहमंत्री शाह ने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और हादसे की जानकारी ली. हादसा गुजरात के मेघानी इलाके में हुआ है.