छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 19 लाख रुपए का इनाम था घोषित

प्रेषित समय :15:01:19 PM / Thu, Jun 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 19 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के अनुसार यह घटनाक्रम राज्य के सुकमा जिले में 16 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के कुछ सप्ताह बाद हुआ है. इनमें से छह नक्सलियों पर सामूहिक रूप से 25 लाख रुपये का इनाम था. इनमें से नौ नक्सली चिंतलानार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलापेंडा ग्राम पंचायत के थे.

पुलिस अधिकारियों की माने तो पूर्व बस्तर डिवीजन में कंपनी नंबर छह में सक्रिय नक्सली भीमा उर्फ ढोलू उर्फ दिनेश पोडिय़ाम उम्र 40 वर्ष ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि इससे पहले मंगलवार को जिले में दो महिला नक्सली सुकली कोर्राम उर्फ सपना और देवली मंडावी ने भी आत्मसमर्पण किया. अधिकारियों ने बताया कि सुकली पर आठ लाख तथा देवली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.

उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र व नारायणपुर जिले में लगातार किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर तथा नक्सली संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से परेशान होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है तथा उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं दिलाई जांएगी. उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष कुल 104 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-