छत्तीसगढ़ : सुकमा में नक्सलियों का बड़ा हमला, आईईडी ब्लास्ट में एएसपी शहीद, कई अन्य अधिकारी हुए घायल

छत्तीसगढ़ : सुकमा में नक्सलियों का बड़ा हमला, आईईडी ब्लास्ट में एएसपी शहीद, कई अन्य अधिकारी हुए घायल

प्रेषित समय :12:22:28 PM / Mon, Jun 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. कोंटा क्षेत्र के फंडीगुड़ा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अफसर की गाड़ी को उड़ा दिया. इस हमले में कोंटा के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए. उन्हें गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस धमाके में थाना प्रभारी सोनल भी घायल हुए हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोंटा से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी गिरिपुंजे और उनकी टीम डोंडा के जंगल में मौजूद चिकवार गुड़ा खदान में पोकलेन मशीन को आग लगाए जाने की घटना की जांच के लिए गए थे. यह खदान कोंटा से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां नक्सलियों ने रात को आगजनी की थी. इसी दौरान नक्सलियों ने इलाके में पहले से ही आईईडी बिछा दी थी, जिसे रविवार को विस्फोट कर सक्रिय किया गया.

इस हमले की पुष्टि करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शोक जताते हुए कहा, एएसपी सुकमा आकाश राव गिरिपुंजे ने कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंडा के पास हुए ढ्ढश्वष्ठ विस्फोट में घायल होने के बाद अपने प्राणों की आहुति दे दी. वे एक बहादुर अधिकारी थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार मिले थे. यह राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बढ़ती आतंकी घटनाएं राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े कर रही हैं. यह हमला उन सुरक्षा बलों के हौसले को चुनौती देने वाला है जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर राज्य में शांति बहाली की कोशिश कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-