* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप - 6़367472963)
खबरों की दुनिया में अंजना ओम कश्यप, जाना-पहचाना लोकप्रिय नाम है.
अंजना ओम कश्यप की प्रचलित कुंडली पर नजर डालें तो....देश की वरिष्ठ पत्रकार, आज तक न्यूज चैनल की कार्यकारी संपादक ने बुध की दशा में मीडिया जगत में राज किया है, तो कर्मक्षेत्र के राहु ने बुलंदियां दी हैं, लेकिन अब केतु की महादशा है, जिसके कुछ अलग रंग हैं, इसमें झंडेवाले गणेशजी ही पार लगाएंगे.
यदि अगले पांच वर्षों का वर्षफल देखें तो 12 जून 2027 से 11 जून 2028 तक विशेष सतर्कता की जरूरत है, शेष खट्टा-मीठा अच्छा समय है.
इस साल (2025-26) के वर्षफल को देखें तो.... करियर के नजरिए से समय बेहतर है, सम्मान की प्राप्ति होगी, ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से संपर्क बढ़ेगा.
वर्षफल (2026-27) कहता है कि.... आकस्मिक धन प्राप्ति संभव है, घर की खरीद-बिक्री से भी धन मिल सकता है, इस दौरान मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, तो प्रशासनिक सहयोग भी मिलेगा.
लेकिन, वर्षफल (2027-28) सतर्कता का संदेश दे रहा है, खासकर आर्थिक दृष्टि से संभल कर चलने की जरूरत है, परिश्रम के सापेक्ष परिणाम प्राप्त करने में दिक्कत होगी, बदलाव संभव है.
अलबत्ता, वर्षफल (2028-29) में फिर सुधार होगा, बेहतर स्वास्थ्य, लोकप्रियता, मित्रता और सुखद पारिवारिक जीवन से खुशी मिलेगी, समस्याएं समाप्त होंगी.
इसी तरह वर्षफल (2029-30) उन्नति और सफलता के साथ इच्छापूर्ति का इशारा कर रहा है, घर-परिवार में शुभ उत्सव होगा, लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी तो विदेशी धरती से भी लाभ संभव है!
अंजना ओम कश्यप: बुध की दशा ने अब तक मीडिया जगत में राज करवाया, आगे क्या? झंडेवाले गणेशजी पार लगाएंगे!
प्रेषित समय :17:53:03 PM / Thu, Jun 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर