कर्नाटक: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक में टक्कर से 4 लोगों की मौत और 16 घायल

कर्नाटक: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक में टक्कर से 4 लोगों की मौत और 16 घायल

प्रेषित समय :15:51:59 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. बेंगलुरु ग्रामीण में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 16 से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों की पहचान 44 वर्षीय केशव रेड्डी, 21 वर्षीय तुलसी, 4 साल की बच्ची प्रणनती और 1 साल की नवजात मारिया के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. हादसे में घायल सभी 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बेंगलुरु शहर के बाहर कोलार और होसकोटे हाईवे पर देखने को मिला. आंध्र प्रदेश क्रञ्जष्ट की बस तिरुपति से बेंगलुरु की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सभी बस के ड्राइवर ने अचानक अपना नियंत्रण को दिया और ट्रक से जा भिड़ी.

नींद में ड्राइवर ने ट्रक को मारी टक्कर

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. होसकोटे पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब होसकोटे हाईवे पर ऐसा हादसा हुआ है. इससे पहले 21 मई को भी यहां एक बस, ट्रक और स्ङ्क में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-