Railway: पेंचवेली एक्सप्रेस अब सिवनी से बढ़ाकर नैनपुर तक विस्तारित, छिंदवाड़ा, आमला, भोपाल, इटारसी होकर इंदौर जायेगी

पेंचवेली एक्सप्रेस अब सिवनी से बढ़ाकर नैनपुर तक विस्तारित

प्रेषित समय :16:36:27 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मंडला. रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने इंदौर से सिवनी तक चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस (19343/19344) का विस्तार अब नैनपुर तक कर दिया है. अब यह ट्रेन इंदौर से नैनपुर तक सीधी सेवा देगी और सिवनी, छिंदवाड़ा, आमला, इटारसी और भोपाल जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इस फैसले से मंडला जिले और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों तक यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा.

टाइम टेबल के अनुसार, यह ट्रेन दोपहर 1:05 बजे इंदौर से रवाना होकर अगली सुबह 6:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन शाम 7 बजे नैनपुर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:45 बजे इंदौर पहुंचेगी.

मंडला फोर्ट तक बढ़ाने की मांग

छात्र, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग लंबे समय से इस ट्रेन के विस्तार की मांग कर रहे थे. अब जब ट्रेन नैनपुर तक पहुंच गई है, तो लोग इसे मंडला फोर्ट तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रेन जब नैनपुर स्टेशन पर 12 घंटे से अधिक समय तक खड़ी रहती है, तो इस समयावधि में उसे आसानी से मंडला फोर्ट तक ले जाया जा सकता है.

मंडला सांसद कुलस्ते ने रेलमंत्री का जताया आभार

मंडला के सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा जिले के लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. उन्होंने यह भी बताया कि मंडला फोर्ट स्टेशन पर बुनियादी ढांचे को तैयार किया जा रहा है और आने वाले समय में वहां से लंबी दूरी की ट्रेनों की शुरुआत भी की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-