पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मझौली ब्रिज के पास बदमाशों ने रेलवे ट्रेकमैन भरत कुमार कोष्ठा पर हमला कर मोबाइल फोन व मोटर साइकल लूट ली. हमले से घायल भरत कुमार किसी तरह सिहोरा थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार मझौली के वार्ड नम्बर तीन में रहने वाला भरत कुमार कोष्ठा रेलवे में ट्रेकमैन के पद पर गोसलपुर में पदस्थ है. भरत कुमार गोसलपुर से मझौली रोज आना जाना करता है. अभी वह 4 से रात 12 बजे तक की ड्यूटी कर रहा है. बीती रात 11.40 बजे के लगभग ड्यूटी से अपने घर जाने निकला. जब वह मझौली ब्रिज से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान मोटर साइकल से तीन बदमाश आए और उसे रोककर बाइक की चाबी निकाल ली.
इसके बाद बदमाशों ने भरत कुमार से बाइक से उतरने के लिए कहा, भरत कुमार जब बाइक से नहीं उतरा तो तीनों ने बुरी तरह मारपीट करते हुए मोबाइल व मोटर साइकल लूटी और जबलपुर की ओर भाग निकले. भरत कुमार ने शोर भी मचाया लेकिन रात का वक्त होने के कारण किसी न भरत कुमार की आवाज नहीं सुनी. वह किसी तरह अपने घर आया और परिजनों की मदद से सिहोरा थाना पहुंचकर लूट होने की जानकारी दी. पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-