नई दिल्ली. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं. खबरों के मुताबिक, उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है और वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं. गंभीर की भारत वापसी के बाद इंग्लैंड लौटने का फैसला उनकी मां की स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करेगा.
भारतीय टीम को 13 जून से 16 जून तक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना था, जिसमें मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर को टीम के बेहतरीन संयोजन की तलाश करनी थी. अब उनकी अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी बाकी सपोर्ट स्टाफ को निभानी पड़ सकती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाना है. उम्मीद है कि गौतम गंभीर अपनी मां के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद 20 जून से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे.
इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाडिय़ों और एक युवा कप्तान वाली टीम के साथ गौतम गंभीर की उपस्थिति टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. ऐसे में उनका जल्द लौटना टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-