गणपति बप्पा को पूजा के समय शमी का पत्ता और दूर्वा अर्पित करें

गणपति बप्पा को पूजा के समय शमी का पत्ता और दूर्वा अर्पित करें

प्रेषित समय :20:14:41 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शनिवार, 14 जून को आषाढ़ कृष्ण गणेश चतुर्थी व्रत है. इस तिथि भगवान गणेश के लिए व्रत-उपवास और पूजन किया जाता है. इस बार शनिवार को ये चतुर्थी होने से इस दिन भगवान गणेश के साथ ही शनि देव और हनुमान जी की भी विशेष पूजा करनी चाहिए. व्रत-उपवास के साथ ही तेल से करें शनिदेव का अभिषेक, #गणेश जी के 12 नामों का करें जप .

यदि आप जीवन में किसी बाधा का सामना कर रहे हैं और परेशान हैं, तो गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा अवश्य करें. मोदक के लड्डू का भोग लगाएं और सुख-शांति के लिए प्रार्थना करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से सभी समस्याओं का अंत होता है और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है.
आर्थिक तंगी से मुक्ति के उपाय
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और उससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी के दिन सच्चे मन से भगवान गणेश के स्त्रोत का पाठ करें. गरीबों को श्रद्धा के अनुसार दान करें. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं.
शमी का पत्ता और दूर्वा अर्पण का महत्व
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को पूजा के समय शमी का पत्ता और दूर्वा अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-