एमपी: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, बीडीए का बाबू दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एमपी: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, बीडीए का बाबू दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:26:23 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के बाबू को लोकायुक्त ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. फरियादी ने 4 महीने पहले अपने मकान के नामांतरण का आवेदन दिया था. बाबू बिना रिश्वत लिए नामांतरण नहीं होने दे रहा था. तंग आकर युवक ने लोकायुक्त को लिखित शिकायत की.

शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार दोपहर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बैरसिया रोड निवासी घनश्याम राठौर ने आवेदन देकर बताया कि बीडीए का बाबू शहाब उद्दीन सिद्दीकी उनके मकान के नामांतरण के एवज में फीस से अतिरिक्त दस हजार रुपए देने की मांग कर रहा है.

मांग पूरी नहीं करने पर चार महीने से उनके काम को अटका रखा है. शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को आरके सिंह उप पुलिस अधीक्षक की टीम ने आरोपी को ट्रेप कर लिया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-