लोकायुक्त ने तहसीलदार के रीडर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, अतिक्रमण हटाने के लिए मांगे थे पैसे

लोकायुक्त ने तहसीलदार के रीडर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

प्रेषित समय :16:29:16 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शिवपुरी. एमपी के शिवपुरी में तहसीलदार निशा भारद्वाज के रीडर पुनीत गुप्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को तहसील परिसर में ये कार्रवाई की.

फरियादी अतर सिंह धाकड़ ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी जमीन बरईपुरा गांव में है. जमीन से लगे नाले पर ओमप्रकाश शाक्य समेत कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. इससे नाले का पानी खेत में घुस रहा था. अतर सिंह के भाई की फसलें खराब हो रही थीं.

कार्रवाई के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी

अतर सिंह के भाई ने तहसील में शिकायत की. तहसीलदार निशा भारद्वाज ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया. लेकिन रीडर पुनीत गुप्ता ने कार्रवाई के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली.

फरियादी के पैसे देते ही, टीम ने रीडर को पकड़ा

अतर सिंह ने 10 जून को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की. लोकायुक्त निरीक्षक टीआई कवींद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई. जैसे ही फरियादी ने रीडर को 10 हजार रुपए दिए, टीम ने उसे पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-