अंबानी परिवार की जेड प्लस सिक्योरिटी के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कहा- यह तय करने वाले आप कौन होते हैं?

अंबानी परिवार की जेड प्लस सिक्योरिटी के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कहा- यह तय करने वाले आप कौन होते हैं?

प्रेषित समय :19:37:21 PM / Sat, Jun 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
अंबानी परिवार की जेड प्लस सिक्योरिटी के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है.
खबरों की मानें तो.... सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि- यदि खतरे की आशंका का मामला है, तो यह तय करने वाले आप  कौन होते हैं? सरकार इसका फैसला करेगी, इतना ही नहीं, अदालत ने याचिकाकर्ता को यह चेतावनी भी दी है कि- यदि ऐसा दोबारा किया, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
खबरें हैं कि.... रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने को लेकर सवाल उठानेवाले को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है, क्योंकि अदालत यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि याचिकाकर्ता के पास इस मामले में कोई कानूनी आधार नहीं है.
अदालत का कहना है कि- सरकार खतरों का मूल्यांकन करने के बाद सुरक्षा प्रदान करती है, इसलिए इस सेक्टर में प्रवेश करने का सुप्रीम कोर्ट का कोई काम नहीं है.
खबरों पर भरोसा करें तो.... जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने याचिकाकर्ता विकास साहा को फटकार लगाते हुए कहा कि- उन्होंने पिछले न्यायालय के आदेशों के बावजूद नई याचिका दायर कर दी है, जिसमें कहा गया था कि उनके पास ऐसे मुद्दे उठाने का कोई कानूनी आधार नहीं है.
इसके बाद याचिका खारिज करने के साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता को यह चेतावनी भी दी कि- यदि ऐसा दोबारा किया, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-