पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कुण्डम रोड पर एम्बुलेंस ने मोटर साइकल सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीसरे को मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार ग्राम चौरई कला निवासी पारत सिंह कुलस्ते का बेटा अमन उम्र 21 वर्ष, सूर्यचंद उर्फ किस्सू सिंह 19 वर्ष व अजय आर्मो मोटर साइकल से नए घर चौरई कला से पुराने घर जाने के लिए निकले. जब वे मोहनी तिराहा से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान जबलपुर की ओर आई एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 15 डीटी 5070 के चालक ने टक्कर मार दी. एम्बुलेंस की टक्कर लगते ही तीनों युवक मोटर साइकल सहित उछलकर सामने की ओर गिरे, जिन्हे एम्बुलेंस चालक कुचलते हुए निकल गया. हादसे में तीनों युवकों के शरीर गंभीर चोटें आई, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कुण्डम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अमन कुलस्ते को जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सूर्यचंद उर्फ किस्सू सिंह व अजय आर्मो की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर सूर्यचंद उर्फ किस्सू की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अजय आर्मो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

