MP: जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, घेरकर किया हमला, टायलेट करने से मना किया था, 5 गिरफ्तार

MP: जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, घेरकर किया हमला

प्रेषित समय :17:17:10 PM / Thu, Jun 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चंडालभाटा गोहलपुर  क्षेत्र में देर रात सागर चौधरी नामक युवक की पांच बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. सागर ने युवकों को आगे जाकर टॉयलेट करने के लिए कहा, जिसपर बदमाश आगबबूला हो गए और घेरकर चाकुओं से हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए आज गिरफ्ता कर लिया है.

खबर है कि चंडाल भाटा निवासी सागर चौधरी कृषि उपज मंडी में पल्लेदारी करता है. सागर चौधरी अपने दोस्त विशाल व नितिन के साथ चंडाल भाटा स्मार्ट सिटी आफिस के सामने टहल रहा था. इस दौरान दो मोटर साइकलों में सवार होकर पांच युवक पहुंचे, जिन्होने दुकान से शराब खरीदी और सड़क किनारे बैठकर पीने लगे. इस बीच एक युवक वहीं पर टॉयलेट करने लगा, जिसे सागर ने कहा कि यहां नही थोड़ा आगे जाकर कर लो. इस बात पर विवाद हो गया.

विवाद बढऩे पर सभी ने सागर को घेरकर चाकुओं से हमला कर दिया, हमले में सागर के सीने व जांघ में गंभीर चोटें आई. शोर सुनकर भाई शुभम सहित अन्य लोग पहुं्रच्र गए, देखा तो सागर को मोहल्ले के अन्य लोग भी आ गए, जिन्होने घायल सागर को उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया. मेडिकल अस्पताल में सागर की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों को आज उस वक्त पकड़ लिया, जब वे आईएसबीटी बस स्टेंड से बस में बैठकर जबलपुर से भागने की फिराक में थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-