मुंबई. अहमदाबाद एयर क्रैश के बाद ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू हुई है, इससे पता चलेगी हादसे की तकनीकी वजह, लेकिन- ज्योतिष के नजरिए से बड़ा सवाल यह है कि.... क्या राहु-मंगल आमने-सामने और शनि-मंगल षडाष्टक योग का नतीजा है अहमदाबाद विमान हादसा?
कर्मफलदाता शनि इस समय मीन राशि में गोचरवश हैं, वहीं मंगल 7 जून 2025 को सिंह राशि में आए हैं, जहां 28 जुलाई 2025 तक रहेंगे, उधर राहु गोचरवश कुंभ राशि में हैं, ऐसे में 7 जून से 28 जुलाई 2025 तक, जहां शनि-मंगल षडाष्टक योग बना है, वहीं राहु-मंगल आमने-सामने रहेंगे, जो तेल, आग और धुएं को लेकर विशेष सतर्कता के संकेत दे रहे हैं, खासकर 19-20 जून और 22-23 जुलाई 2025 के दिन खास हैं.
क्या होता है षडाष्टक योग?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब दो ग्रह एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में रहते हैं, तो इस तरह का योग बनता है, जब ऐसे ग्रह मित्र होते हैं तब उनमें आपसी बहस होती है, सम हों तो लड़ाई होती है और शत्रु हों तो हादसे होते हैं, जहां शनि सिंह से आठवीं राशि मीन राशि में है, वहीं मंगल मीन से छठी राशि सिंह में है, इस तरह शनि-मंगल षडाष्टक योग बना है, उधर.... राहु कुंभ राशि में हैं तो उससे सातवीं राशि सिंह में मंगल है, मतलब.... राहु-मंगल आमने-सामने हैं.
इसका असर सार्वजनिक तो है ही, व्यक्तिगत प्रभाव भी पड़ता है, यदि कुंडली में शनि, राहु और मंगल अकारक हैं.
विभिन्न ग्रहों के कुप्रभाव से बचने के लिए प्रतिदिन प्रातःकाल इस मंत्र का जाप करें....
ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च
गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव, सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु!
* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 6367472963)